"थाली में पोषण" पर चर्चा की गई
उत्तराखंड हेड लाइंस
देहरादून। पोषण माह के अंतर्गत आँगनवाड़ी केन्द्र भुड्डी परियोजना सहसपुर सेक्टर चोयला में पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया केन्द्र में आज गर्भवती व धात्री महिलाओं की गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें आज "थाली में पोषण" पर चर्चा की गई तथा मोटे अनाज के महत्व के विषय मैं चर्चा की गई।
उत्तराखंड हेड लाइंस को जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक ने कहा कि उचित पोषण के लिए थाली में सभी पोषक तत्व का होना अति आवश्यक है सभी पोषक तत्वों का शरीर में अलग-अलग कार्य पर विस्तृत चर्चा की गई पोषण माह के अंतर्गत परियोजना सहसपुर सेक्टर चोयला आंगनबाड़ी केन्द्र भुत्तोवाला 1,2,3,4 के ऑंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा "स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा" के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
केन्द्रों में पंजीकृत 0-6 वर्ष के सभी बच्चों का वजन व लंबाई ली गई बच्चों का वजन व लम्बाई उपस्थित अभिभावकों को भी साझा की गई जिन बच्चों का वजन सामान्य श्रेणी में था उन बच्चों के सभी अभिभावकों को प्रोत्साहित किया गया और उनके द्वारा अपने बच्चों की दिनचर्या व खानपान भी साझा की गई कार्यक्रम में गर्भवती महिलाएं व धात्री माताएं भी उपस्थित सही जिसमें स्तनपान पूरक पोषाहार पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम
में आशा कार्यकर्ती श्रीमती रोशनी देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती पूजा देवी, पूजा रानी एएनएम आशा वर्कर , माता समिति अध्यक्ष ,सभी सदस्य, ऑंगन वाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायिका व 49 प्रतिभागी मौजूद रही।