गोलमार्केट धारावाली में कई मकानों में घुसा पानी

गोलमार्केट धारावाली तेरी भी हमेशा यही कहानी चारों तरफ पानी-पानी

उत्तराखंड हेड लाइंस

देहरादून। पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष भी बरसात ने अपना रिकार्ड तोड़ रखा है। मौहब्बेवाला से लेकर गोलमार्केट में सड़क और नाली का कार्य चल रहा है लेकिन जगह-जगह पर आधे अधूरे हो रखे हैं जिसके कारण क्षेत्रीय जनता को काफी परेशानी हो रही है।  सड़क व नाली के अधूरे कार्यो से इस बरसात के पानी ने गोलमार्केट के आसपास के घरों का जन जनजीवन अस्त व्यव्सत कर दिया है। इस पानी के मकानों में घुसने से गोलमार्केट के आसपासन के काफी मकानों को क्षति पहुंच सकती है। 

 कांग्रेस के प्रदेश श्रमप्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष क्रांतिबल्लभ भट्ट ने कहा कई दिनों से इस सड़क पर कार्य चल रहा है लेकिन आज दिन तक यह कार्य पूरा नही पाया है। उन्होनें कहा सरकार मस्त है और जनता त्रस्त है जनता का हाल चाल पूछने वाला कोई नही है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि हर साल बरसात से पहले प्रशासन को अवगत कराया जाता है लेकिन इस पर कोई अमल नही किया जाता है। क्षेत्रीय निवासियों ने कहा कि जो नाला अधूरा छोड़ा गया है उस नाले को आगे ले जाकर उसकी निकासी की जाय।  इस बरसात से कई मकानों को नुकसान होने का अनुमान है। गोलमार्केट की नाली के कार्य को अधूरे में छूडा गया है जिससे काफी मकानों को नुकसान होगा। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की कि अधूरे छोड़े गये कार्यो को पूरा किया जाय।