मलिन बस्तियों में हाउस टैक्स सर्वे के नाम पर पैसा वसूली

नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

देहरादून। नगर निगम द्वारा मलिन बस्तियों का कम्पनी द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। जिसमें मलिन बस्तियों में हाउस टैक्स सर्वे के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है।

 नगर निगम के पार्षद विशाल कुमार 

भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चे के महानगर अध्यक्ष व नगर निगम के पार्षद विशाल कुमार ने नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया है कि  जहां भी कम्पनियों के लोगो द्वारा सर्वे में भूमि को कम दिखाने के बहाने से क्षेत्रवासियों से अवैध रूप में पैसे वसूले जा रहे है।  उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि इससे नगर निगम व पार्षदों की छवि को धूमिल किया जा रहा है व लोगो में सरकार को लेकर गलत तरह का वातावरण बनाया जा रहा है।नगर निगम के पार्षद विशाल कुमार ने  कहा कि सर्वे करने वाले लोगो ने पूरे खुडबुडा क्षेत्र खटिक मौहल्ला व छब्बील बाग व अन्य क्षेत्रों से भारी रकम वसूली है।

उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि इन क्षेत्रों में पुनः सर्वे करने से सच्चाई सामने आ जायेगी वहीं पैसा वसूल करने वालो पर कार्यवाही करें व मुकदमा दर्ज कराने का कष्ट करे।  पार्षद विशाल कुमार ने  ज्ञापन में लिखा कि देहरादून के महन्त देवेन्द्र दास पर भी नगर निगम का कई वर्षो का टैक्स बाकी है इन्हें भी टैक्स लेने हेतु नोटिस भेजने का कष्ट करें।