देहरादून। विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों की ओर से भक्तिभाव के साथ रामनवमी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर शहर में शोभायात्रा निकाली गई। वहीं, क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।
अग्रवाल धर्मशाला से निकाली गई शोभायात्रा में कुलदीप स्वीडया, डा. मयंक सिंह गौर, विकास वर्मा जी, मन्नू बजरंगी, सर्वेश त्रिपाठीआदि मौजूद रहे
श्री सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर की ओर से क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें राम, लक्ष्मण व हनुमान जीकी झांकी आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने श्रीराम के जयकारे लगाए। मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई, जिसमें राम भजन व बैंड की धुनों पर श्रद्धालु खूब झूमे। यात्रा विंग नंबर सात से होते हुए मुख्य मार्ग से प्रेमनगर चौक तक पहुंची। यहां व्यापारियों ने श्रीराम के जयकारे के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। मुख्य बाजार त्यागी मार्केट होते हुए शोभायात्रा ने वापस मंदिर पर विराम लिया। इस दौरान कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के प्रधान सुभाष राजीव पुंज, रवि भाटिया, कांता मांकिन, अवतार किशन कौल, चावला आदि मौजूद रहे।
भक्त ज्ञान लेते हैं श्रीराम की संघ इस्कान की ओर से सत्यालीला : अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत विहार स्थित वैदिक कल्चर सेंटर में रामनवमी भक्ति भाव के साथ अध्यक्ष केशव भारती दास ने प्रवचन ने कहा कि भगवान राम की लीला को वही व्यक्ति जान सकता है, जो प्रभु की भक्ति में लगे हुए हैं व आध्यात्मिक ज्ञान में डूबे हैं। इस मौके पर विश्वनाथ कोहली, सतीश प्रभु, हितोश प्रभु, विवेक प्रभु, रविंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।